देवरनियां। सावन से ठीक पहले संरक्षित पशु के अवशेष फेंककर महौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। बुधवार को देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव शरीफनगर में संरक्षित पशु के अवशेष मिले। मौके पर पहुंचे हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने जांच-प्रताल में जुट गई है। बुधवार दोपहर शरीफनगर गांव निवासी विशम्भर दयाल के गन्ने के खेत में पशु अवशेष पडे ग्रामीणों ने देखे। सूचना पुलिस को दी गई और गौकशी की सूचना पर गोरक्षा हिन्दू दल के जिला अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर, तहसील अध्यक्ष रजत पंडित, तहसील प्रभारी विष्णु मोरिया,तहसील मंत्री सौरभ गंगवार आदि मौके पर पहुंचे। आरोप है कि पुलिस अवशेषों को दबा रही थी, कुछ अवशेषों को पुलिस दबा चुकी थी,मगर कुछ बाकी थे।

हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं इन अवशेषों को संरक्षित पशु के अवशेष बताकर हंगामा शुरू कर दिया, उनके हंगामे के बाद शेष बचे अवशेषों को पुलिस ने जांच के लिए भेज‌ने और रिपोर्ट दर्ज करने की बात की कही। तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए।मौके पर इंस्पेक्टर देवरनियां देवेंद्र सिंह धामा और नयाब तहसीलदार पहुंचे।इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस की तरफ से अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि देरशाम तक‌ इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो‌ सकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!