संवाददाता सूरज सागर
बिशारतगंज। स्थानीय पुलिस द्वारा अभद्रता करने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से की गई। कस्बा के वार्ड नंबर एक निवासी स्वर्गीय लटूरी प्रसाद की पत्नी कन्यावती ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसके पुत्र अर्जुन कुमार की शादी अब से छह वर्ष पूर्व नई बस्ती साहू जी नगर मिलक थाना खास जिला रामपुर के रहने वाले भगवान दास की पुत्री के साथ हुई थी शादी के बाद पुत्र बधू व पुत्र के गलत चाल-चलन के कारण उनको उसने अपनी चल-चल संपत्ति से बेदखल कर दिया था इसके बाद उसकी पुत्रवधू ने पुत्र के विरुद्ध रामपुर के पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया जिसमें उसके पुत्र अर्जुन कुमार के विरुद्ध कुर्की वसूल वारंट के आदेश पारित चल रहे हैं।
कुछ दिन पूर्व न्यायालय द्वारा अर्जुन कुमार के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी कर दिए गए जिसके बाद न्यायालय के आदेश अनुसार थाना विशारतगंज पुलिस ने बीती 7 नवंबर को अर्जुन कुमार के घर की कुर्की भी कर ली।आरोप है थाना पुलिस उसके बड़े पुत्र सुभाष सिंह को बीती 26 नवंबर की शाम 7:00 बजे मारपीट कर थाने ले गई जब कन्यावती ने पुलिस को बताया कि अर्जुन कुमार को हमने अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है वह हमसे व हमारे अन्य बच्चों से दूर रहता है उसकी कुर्की भी हो गई है फिर भी हमारे इस लड़के को पड़कर थाने क्यों ले जा रहे हो इस पर थाना पुलिस ने कन्यावती के साथ हाथापाई करते हुए बड़ी जोर से धक्का मारा जिससे कन्याबती जमीन पर गिर गई और कमर में चोट आने के कारण चलने फिरने से असमर्थ है।
पुलिस के साथ कोई महिला पुलिस कर्मी नहीं थी। कन्यवती ने आरोप लगाते हुए पत्र में यह भी बताया है कि कुछ देर बाद पुलिस ने एक सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर उसके बेटे को छोड़ भी दिया।