बरेली। (सददाम खान)बरेली शहर में दरवाजे खास में ईशा सूरी ने अवार्ड शो का आयोजन कराया इस दौरान मॉडल दिव्या ने अपनी योग्यता दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। ईशा इस तरह के आयोजन शहर में कराती रहती हैं। इससे पहले भी वह इस तरह के कार्यक्रम करा चुकी हैं। कार्यक्रम के मौके पर 1 वर्ष से मॉडलिंग शो कर रही दिव्या ने बताया उनकी इसके जरिए एक अलग पहचान बनी रही है। अगर उनका परिवार आगे भी सपोर्ट करता है तो वह नए आयाम को छूएगी।
बरेली शहर को एक नई पहचान दिलाने का भी काम करेंगी। मॉडलिंग के लिए कपड़े डिजाइन करने वाली डिजाइनर को भी सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में दिल्ली के भी कई चर्चित लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया किस तरह से मॉडलिंग करें और उसके नतीजा भविष्य में देखें और अपनी एक अलग पहचान बनाएं। कार्यक्रम में रेड कॉर्पोरेट शो की अंशु पाराशरी अवध ब्यूटी पार्लर एंड हेयर एक्सपर्ट ,मेकअप आर्टिस्ट अंकित सिंह भी मौजूद रहे। दोनों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया।