रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
पुलिस ने दो आज्ञात युवकों पर दर्ज किया मुकदमा
देवरनियाँ। खाता में पैसे डलवाने के बाद बिना कैश दिये एक युवक रफूचक्कर हो गया। घटना के बाद युवक बैंक पहुंचा और उक्त युवक के संबंध में जानकारी जुटाई।
जानकारी जुटाने के युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम कठर्रा निवासी शमशाद अहमद पुत्र निसार अहमद का कहना है कि उसकी कठर्रा रेलवे क्रासिगं के पास मोबाईल रिपेयरिगं व नये मोबाइल की दुकान है।
बीती 17 मार्च को एक अनजान व्यक्ति उसकी दुकान पर पहुंचा और उससे अपने खाते में 20 हज़ार रुपये डालने के लिए बार-बार अनुरोध करने लगा।
मना करने पर बोला मुझे खाते में पैसे की बहुत आवश्यकता है। तुम खाते में पैसे डाल दो औरमुझसे कैश ले लो। इसपर वह युवक की बातों में आ गया और उकसे क्यूआर में 20 हज़ार रूपये डाल दिये।
इसके बाद जब उसने युवक से 20 हज़ार रूपये कैश मांगे तो युवक उसे धक्का देते हुए वहाँ से अपने दूसरे साथी के साथ जो कि पहले से ही एक मोटरसाइकिल पर था भाग गया।
इसके बाद उसने अपनी बैंक जाकर खाता संख्या पता किया उक्त व्यक्ति का नाम धनन्जय कुमार आया जोकि यस बैंक का खाता धारक है।
युवक की तहरीर पर पुलिस ने दो आज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।