रिपोर्ट -हरीश कुमार गंगवार।

देवरनियाँ/बरेली। हरियाली तीज पर हर साल की तरह इस वर्ष भी शरीफ नगर गाँव में मेला लगा था । गाँव की सभी महिलाये मंगल गीत गा रही थी । मेले में काफी भीड़ भाड़ थी । यह पर हर साल हरियाली तीज पर मेला लगता है । और काफी दूर दराज से दुकान दार दुकान लेकर चाट पकौड़ी व खिलौने कास्मेटिक की दुकाने आती है । इस वार झूला भी लगा था । मेले में जो झूला लगा था । वह बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास लगा था । उस समय बिजली चल रही थी । और बच्चे झूला झूल रहे थे । किसी तरह झूले का पैप बिजली के ट्रांसफार्म में टच हो गया । और उस झूले पर करंट उतर आये जिसमें गाँव के चार पाँच बच्चों के करंट लगा था । जिसमें एक बच्चा 15 वर्षीय यश पाल पुत्र सुख लाल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई । जिससे हरियाली तीज पर लगे मेले में भगदड़ मच गया ।

परिजनों को जब पता चला तो घर में कोहराम मच गया । गाँव वालो ने पुलिस को सूचना दी तो सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा अपने फोर्स लेकर मेले में पहुॅचे तो घटना की जानकारी जुटाई गई । जिसमें शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर बरेली पोस्ट माडम के लिए भेज दिया गया है । और झूला मालिक को पकड़ कर कोतवाली ले आये ग्रामीणों ने बताया कि झूला बिजली के ट्रांसफार्म के पास लगा रहा था । पहले झूला मालिक से झूला लगाने को मना किया मगर वह नहीं माना था । इस मेला को कोई परमिसन नहीं है । ऐसे ही गाँव बाले हरियाली तीज पर मेला लगवाते है ।

इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है । तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा । झूला मालिक को पकड़ कर कोतवाली में बैठा लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!