रिपोर्ट -हरीश कुमार गंगवार।
जिला अध्यक्ष बोले पद का दुरुपयोग करने वाले के खिलाफ होगी कार्यवाही।
नगर पंचायत बोर्ड में सभासद न होते हुए भी अपने आपको दर्शाया सभासद।
देवरनिया। नगर पंचायत देवरनिया के रहने वाले समाजवादी पार्टी के एक नेता ने जनता को अपना रुतबा दिखाने के लिए कस्बे में एक बोर्ड लग बाया है जिसमे उसने फर्जी पद होना दर्शाया है मामला प्रकाश में आने के बाद पार्टी जिला अध्यक्ष ने कार्यवाही की बात कही है वार्ड नम्बर दो के मोहल्लाह फहीमांचल निवासी मोहसिन उद्दीन पुत्र नसीम उद्दीन समाजवादी पार्टी से कुछ समय पूर्व ही जुड़ा है जानकारी के अनुसार इस युवा नेता को सपा यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है तीन दिन पूर्व कस्बा देवरनिया स्थित मुंडिया रोड पर एक बोर्ड लगाया गया है जिसमे मोहसिन उद्दीन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पार्टी का राष्ट्रीय सचिव लिख बाया है जो की गलत है

जबकि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्य सभा सांसद वीरपाल सिंह यादव हैं मामला जानकारी में आने के बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने पार्टी की तरफ से कार्यवाही की बात कही हैइसके साथ ही इसी बोर्ड पर मोहसिन उद्दीन ने अपने आपको नगर पंचायत देवरनिया बोर्ड का सभासद भी लिखा है जबकि चेयरमैन मो कलीम अंसारी ने बताया कि मोहसिन उद्दीन नाम का कोई सभासद नही हैइस तरह मोहसिन उद्दीन ने दो पदो का फर्जी बोर्ड लगा कर नगर पंचायत देवरनिया की जनता को गुमरा किया है इन्ही फर्जी पदो के सहारे विभिन्न सरकारी दफ्तरों में अपना रुतबा बनाए हुए है साथ ही स्थानीय बिजली घर में रात दिन बैठा हुआ नजर आता है।