संवाददाता सूरज सागर बरेली।

टी एल एम डे, एफ एल एन डे, स्पोर्ट्स डे, कल्चरल डे, डिजिटल स्किल डे, ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ और कम्युनिटी इन्वॉल्वमेंट डे का हुआ आयोजन

बरेली। ए. डी. बेसिक, अजीत कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं बीइओ फरीदपुर तौसीफ अहमद के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला फरीदपुर बरेली में नई शिक्षा नीति की चौथी सालगिरह के अवसर पर शिक्षा सप्ताह का स्मार्ट व शानदार आयोजन किया गया, जिसमें टी एल एम डे, एफ एल एन डे, स्पोर्ट्स डे, कल्चरल डे, डिजिटल स्किल डे, ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ और कम्युनिटी इन्वॉल्वमेंट डे का सुंदर एवं स्मार्ट आयोजन किया गया।

राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार और राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने वेस्ट मैटेरियल से शून्य विनियोग से सुंदर टी एल एम बनाए। दूसरे दिन एफएलएन के अंतर्गत पहाड़े प्रतियोगिता, समाचार पत्र पठन प्रतियोगिता तथा श्रुतिलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीसरे दिवस शतरंज, कैरम, खोखो, कबड्डी आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। चौथे दिवस रंगोली, नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। पांचवे दिन डिजिटल लिटरेसी, स्किल डेवलपमेंट एवं फर्स्ट एड बॉक्स और उसकी दवाइयों के विषय में बताया गया।

ईको क्लब का गठन करते हुए विद्यालय एवं गांव में 101 पौधे रोपित किए गए। अंतिम दिवस कम्युनिटी इन्वॉल्वमेंट डे के अंतर्गत ग्रामीणों एवं पूर्व विद्यार्थियों के साथ संपर्क स्थापित कर विद्यालय विकास, संचारी रोग, आधार वेरिफिकेशन आदि मुद्दों पर विमर्श किया गया। इस आयोजन में ईको क्लब के प्रभारी व सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीति, अचेन्द्र सिंह, अर्चना, अरविल, सृष्टि, वंश राज उपाध्याय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!