संवाददाता हरीश कुमार गंगवार
बरेली/देवरनियाँ। कोतवाली क्षेत्र देवरनियां के एक गांव के रहने वाली विधाता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व गोपालपुर कोतवाली देवरनियां के तरुण कुमार पुत्र परमानंद के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके पिता ने अपनी हैसियत से अधिक का ध्यान भेज दिया था । जिसमें लगभग पांच लाख रुपए तक खर्च हुए थे। उसने बताया कि उसके पति व देवर व उसकी सास लालची बात खुदगर्ज है उसके पति व देवर शराबी वह जुआरी है । जो भी कमाते हैं । शराब और जुआ में बर्बाद कर देते हैं। जबकि उनकी अच्छी खाती कमाई खेती व व्यापार से होती है फिर भी मैं उसे परेशान करते हैं । और कहते हैं कि पांच लाख रुपए अपने मायके से व्यापार के लिए लाकर दे।
विवाहिता की शादी में मिला दो लाख रुपए का जेवर भी उन्होंने शादी के समय भी अपने कब्जे में ले लिया है। निभाना आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से तरुण व सास माया देवी व देवर पंकज रोजाना उसके व उसके तीन वर्ष के लड़के निशांत के गाली गलौज व मारपीट करते हैं । कई बार जान से मारने की भी कोशिश कर चुके हैं। घटना 22 जुलाई की है सहायता के पति ने उसके साथ बहुत मारपीट की। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली पुलिस व सीओ बहेड़ी से की थी। जिस पर पुलिस ने उसे बुलाकर छोड़ दिया था। फिर शाम को उसके पति तरुण, देवर पंकज व सास माया देवी ने उसके साथ मारपीट की बात गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
उसने आरोप लगाया कि उसके साथ उसके पति की दूसरी शादी करना चाहती है । जिसकी वजह से वह उसके साथ कोई भी घटना घटित कर सकते हैं। उसने अपने तीन वर्ष के बेटे निशांत व अपनी सुरक्षा की पुलिस से गुहार लगाई है। वृष पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली देवरनियां पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर सास माया देवी पति तरुण व देवर पंकज के खिलाफ दहेज अधिनियम सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।