युवा सचिव के नेतृत्व में भाकियू अराजनैतिक ने मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
आंवला। आज मझगवा ब्लॉक स्तर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे भाकियू अराजनैतिक पदाधिकारियो ने खंड विकास अधिकारी के द्वारा 10 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य विकास।
जिसमे मुख्य मांगे इस प्रकार हैं –
1- अलीगंज आंवला रोड पर स्थित इस्माइलपुर ग्राम पंचायत में लग रहे प्लांट पर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए
2- ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच की जाए
3-ग्रामीण स्तर पर सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लोगों को मिले
4- ग्राम पंचायत गुरूगावा मुस्तकिल में बड़ी वाला मंदिर पर जाने वाले रास्ते की साफ सफाई बड़ी वाला मंदिर यादव समाज में जाने वाले रास्ते पर पड़सी गंदगी की साफ सफाई व लाभारी बालाजी मंदिर पर स्थित नाले की साफ सफाई की जाए ।
इस दौरान गुफरान अली रामवीर सागर ब्लॉक महासचिव विवेक लोधी वीर सिंह सागर सुमित चौधरी संजीव सागर ब्लॉक सचिव डॉक्टर ओमकार सिंह गिरीश लोधी मोहित पाल आदि किसान पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।