ये भी देखें…

बरेली। ब्लॉक दमखोदा की ग्राम पंचायत मनुनागर में सोमवार देर रात एक सांड कुएं में गिर गया। रात में जब ग्रामीण ने एसडीम को फोन किया तो उन्होंने फोन पर बोला कि अधिकारियों को भेजते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जब ब्लॉक के आलाअधिकारियों को फोन किया तो ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान से कहा कि तुम्हारी जिम्मेदारी है कि कैसे कुएं से सांड को बाहर निकलते हो।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी तुला राम ने जब फोन उठाया तो उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है इतने रात में कौन आएगा तुम्हारे गांव में। ब्लॉक के इन अधिकारियों के जवाब से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है। वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व पुलिस चौकी कुंडरा कोठी की पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से देर रात सांड को कुएं से बाहर निकाला। ग्रामीणों को रात में उलटे जवाब देने वाले बिल्ला के दो अधिकारी अच्छे महकमें के बताए जा रहे हैं।

अब सवाल उठता है कि किसी की जान खतरे में है और जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी उल्टा जवाब देते हैं। सांड के सकुशल कुएं से बाहर निकलने पर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस का ग्रामीणों ने धन्यवाद किया। रात में कुएं से सेंड निकालने वालों में चौकी इंचार्ज योगेश कुमार शर्मा, कांस्टेबल अनुज सम्मोनिया, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, राजीव, ज्वाला प्रसाद, विशाल, विवेक, अमन, कैलाश चंद, हरबंस कुमार, मनीष, राम अवतार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!