संवाददाता आलोक शर्मा आंवला।

जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस ।आंवला ।संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को कुल 77 शिकायते आयी . जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया . जिसमें ग्राम गोठा के ग्रामीणो ने बिजली की बढ़ती किल्लत की परेशानी को बताया जिसमें ग्राम प्रधान पति बिबेक शर्मा के साथ गांव के अन्य ग्रामीण मौजूद थे . उन्होंने बताया कि गांव में एक घन्टे भी लाइट नही आ रही है . उन्होंने कहा कि जब लाइट नही आएगी . हम सिंचाई कैसे करेंगे . इस पर डी . डी . ओ दिनेश कुमार यादव व एस डी एम एन राम ने एस . डी . ओ कामेश कुमार से कहा कि विद्युत व्यवस्था सुधारिये । ग्रामीणों को एक्स ई एन से बात करने का आश्वावसन दिया .वही समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मशकूर खान ने अपने पार्टी पदाधिकारी के साथ आधार मशीनो के खराब होने से हो रही समस्या के विषय में बताया । उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में लगभग 61000 मतदाता व यह एक लाख से सवा लाख जनसंख्या वाला क्षेत्र है. इतनी बड़ी जनसंख्या के लिये आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने के लिए पूरे क्षेत्र में मात्र एक मशीन नगर में गंज डाक खाना में लगी हुई है . वह भी आए दिन खराब रहती है. वहां एक दिन में मात्र 10 – 15 टोकन ही मिलते है. नगर अध्यक्ष मशकूर खां ने कहा कि बी एस एन एल , एस वी आई , पी एन बी , बैक आफ बडौदा में भी लगवाने की कृपा करें।

पदाधिकारियों में फैजल खान , अजीम अहमद , विलाल खान , शिवम सिंह , सुनील यादव , रामदीन सागर आदि मौजूद रहे ।भारतीय बंजरग दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने नगर के ढाबा मालिक पर अपने ऊपर हमले व पैसे छीनने का भी आरोप लगाया . सीलिंग की जमीन कराई खाली ।एसडीएम एन . राम के आदेश पर ग्राम गुरुगांबा ऐतमाली में गाटा सं . 1255 मि / 3 .2 25 है ., 1256 / 1.279 सीलिंग भूमि को चिन्हित करने का निर्देश हुआ . राजस्व टीम द्वारा 1 अगस्त 24 को सीलिंग की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया .सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव , एस डी एम एन राम , क्षेत्र अधिकारी नीलेश कुमार मिश्र , तहसीलदार आशीष कुमार , नायव तहसीलदार अरविंद कुमार , खंड विकास अधिकारी आलमपुर जाफराबाद भगवान दास , खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर डाक्टर जगदीश कुमार , बाल विकास परियोजना अधिकारी मझंगवा भानु प्रताप सिंह एस डी ओ आंवला कामेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!