संवाददाता आलोक शर्मा आंवला।
AONLA . नगर में तेरस के अवसर पर भोले के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह में कई काबड यात्राएं तेरस पर निकाली गई। इन्हे कावड़ यात्राओ का जगह जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ . इसके साथ ही दो पुरुषोत्तम शरण हॉस्पिटल पर भोले के भक्तों के लिए केंलों का वितरण किया गया ।

इस दौरान मुस्लिम समाज से पालिका सभासद खालिद ,समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मशकूर खां व सपा के पदाधिकारी डा.इंद्रभान सिंह यादव ,भूपेंद्र सिंह , सुनील यादव आदि ने भी काबड़िओ पर पुष्प वर्षा की . उधर पूर्व पालिकाअध्यक्ष संजीव सक्सेना , सभासद पति जितेन्द्र , राधेश्याम मौर्य ,सभासद पति रामवीर प्रजापति ,सभासद पति बॉबी अग्रवाल ,धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे। पूरे नगर में काबडियों का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ . खेड़ा पर नरेश प्रजापति व बनवारी प्रजापति ने भंडारे का आयोजन कराया।