देवरनियां। उप डाकघर देवरनियां में आधार अपडेट के लिए भारी भीड जुट रही है, जिससे अव्यवस्था के साथ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।आधार कार्डों को अपडेट कराने का काम डाकघरों के द्वारा हो रहा है। कस्बा देवरनियां स्थित उप डाकघर में आधार अपडेट कराने के लिए कस्बे के अलावा आसपास के गांवो से लोगों और महिलाओं की भारी भीड जुट रही है, और काफी मशक्कत के बाद भी आधार अपडेट नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि उप डाकघर में आधार अपडेट करने के लिए केबल एक ही सेंटर है। हालत यह है कि लोग आधी रात से उप डाकघर के बाहर लाइन में लग जाते हैं कि‌ सुबह उनका नम्बर जल्दी आ जाए।उप डाकघर के बाहर जमा भीड को संभालने के लिए पुलिस पिकैट भी नहीं लगाई जाती है, जिससे पुरे दिन अव्यवस्था रहती है।जबकि थाना चंद कदम दूरी पर ही है। शुक्रवार को भी उप डाकघर के बाहर भारी भीड रही। उमस भरी गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो जाता है।नगर पंचायत देवरनियाँ के चेरमैन कलीम अहमद अन्सारी ने परेशानी से बचने के लिए दो सेंटर और खोलने की मांग की है। उन्होंने बताया वह इस संबंध में डाकघर के अफसरो‌ और एसडीएम को पत्र लिखेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!