संवाददाता सूरज सागर आंवला बरेली।

राजपुर कलां/बरेली। अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर कलां की सरकारी बाजार में ग्राम वासियों एवं क्षेत्र के लोगों के साथ थाना अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला, एसडीओ संजीव प्रभाकर एवं जेई साबिर खान ने बैठक की जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए चर्चा की गई लोगों ने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को बिजली की समस्याओं से अवगत कराया इसके अलावा क्षेत्र की बिजली से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर बिजली की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा।

अधिकारियों के यहां पहुंचने के कारण एवं समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन देने की वजह से कल दिन शुक्रवार की सुबह को राजपुर कलां का रोड जाम करने का विचार सभी की सहमति से स्थगित कर दिया गया इसके साथ ही गांव वालों एवं समाजसेवी मोहित पोरवाल ने बताया क्षेत्र की बिजली से संबंधित समस्याएं दूर ना होने पर बिजली विभाग के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इससे पहले भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह भी दे चुके हैं बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी समाजसेवी मोहित पोरवाल एवं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यदि रविवार तक पिपरिया फीडर क्षेत्र की बिजली कटौती को दूर नहीं किया जाता है तो सोमवार को 132 पावर हाउस आंवला पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन भानु के साथ पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस बात को बिजली विभाग एवं क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारी गंभीरता से संज्ञान में लेकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की कृपा करेबैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी मोहित पोरवाल, गेदन सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेशचंद्र गुप्ता , व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीववर्मा आदि के साथ राजपुर कलां एवं आसपास के अन्य गांव के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!