बरेली । तहसील आंवला के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव बचेरा की रहने वाली बुजुर्ग विधवा महिला चन्द्र‌कली ने बताया बारह वर्ष पहले उसने गांव के ही प्रमोद कु‌मार पुत्र जानकी प्रसाद से जमीन खरीदी थी। बैनामा के बाद स्वयं विक्रेता प्रमोद कुमार के द्वारा ही गाटा संख्या 198 रकवा 0.2910 पर उसको कब्जा दिया गया था। और आज तक लगभग बाहर सालों से उस जमीन पर उसका कब्जा है । जमीन के चारों ओर उसके पेड़ लगे हुए हैं।बुजुर्ग विधवा महिला का आरोप है कि बैनामा की लिखाई के समय उक्त प्रमोद कुमार ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। उसके बैनामा में गाटा संख्या 198 रकवा 0.2910 हेक्टेयर की चौहद्दी लिखवाई गई है और गाटा संख्या 198 की जगह गाटा संख्या 188 रकवा 152 हेक्टेयर का बैनामा करा गया है ।ये उसे तब ज्ञात हुआ जब विक्रेता प्रमोद कुमार ने गाटा संख्या 198 जिस पर वह बारह सालों से काबिज है।

प्रमोद कुमार ने पुनः अपने भाई के नाम गाटा संख्या 198 का बैनामा करा दिया। और अब बारह साल बाद उससे वह जमीन छीन रहे हैं खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा है । जमीन खाली न करने पर कब्जा न देने पर उक्त विक्रेता प्रमोद कुमार व उसके भाई हरिओम, प्रदीप अन्य लोग उसे जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है चन्द्रकली ने बताया वह अनपढ़ व अनुसूचित जाति की विधवा महिला है। जिसका फायदा उठाते हुए उक्त जमीन विक्रेता प्रमोद कुमार ने बैनामा में उसके साथ धोखाधड़ी की है।बारह साल बाद अब उससे जमीन छीनी जा रही है। बुजुर्ग महिला ने बताया उसने उपजिलाधिकारी आंवला को इस संबंध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है अब वह अधिकारियों के रोजाना चक्कर काट रही है। दबंग लगातार उसको जातिसूचक शब्द बोलते हुए रोजाना उसको जमीन छीनने की धमकी देते हैं जमीन न देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!