देवरनियाँ/बरेली। लगातार एक सप्ताह से हो रही बरसात से रिछा व देवरनियाँ विद्युत उपकेन्द्र में पानी भर जाने से इंडस्ट्रियल एरिया समेत तीन सौ गाँवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है । इससे लोगों में बेचैनी है । बारिश का पानी देवरनियाँ विद्युत उपकेन्द्र की मशीनों मे घुस गया है । इसमें नगर पंचायत कस्बा सहित पूरे क्षेत्र के दो सौ गाँवों की होने वाली बिजली आपूर्ति ठप हो गई है । विद्युत उपकेन्द्र के अभियन्ता रामदेव बर्मा ने बताया कि इंजीनियर आकर स्थिति को देखेंगे । इसके बाद ही आपूर्ति बहाल को लेकर कुछ नहीं बता सकता हूँ ।

आज दिन मंगलवार साम तक आपूर्ति बहाल होने के आसार हैं ।उधर रिछा विद्युत उपकेन्द्र से नगर पंचायत , रिछा इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र समेत सौ गांवों को होने वाली विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है । विद्युत उपकेन्द्र अभियान्त रमेश कुमार गौतम ने बताया कि क्षेत्र में बिजली के तारों पेड़ गिरने व फॉल्ट की बजह से इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई है । जिसकी समस्या को दूर किया जा रहा है । वही रिछा नगर पंचायत कस्वे की आपूर्ति जहाँ, तहाँ पानी भरे होने की बजह से बिजली आपूर्ति ठप है । पानी कम होने पर बिजली के तारों को सही करवा कर आपूर्ति चालू की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!