रिपोर्ट विकास कुमार बदायूं

बदायूं। शुक्रवार समाजवादी पार्टी का काफिला बदायूं के सुखौरा गांव में पीड़ित परिवार के पास पहुंचा और घटना की जानकारी ली।समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आशीष यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बदायूं के नेतृत्व में ग्राम सुखौरा थाना दातागंज जनपद बदायूं मृतक सोनी सविता के गांव में गया और गांव में जाकर परिवार के सभी सदस्यों से घटना की जानकारी ली I सोनी सविता के भाई ने घटना की पूरी जानकारी दी I

सांसद नीरज मौर्य ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मृतक सोनी सविता के भाई वीरेन्द्र ने बताया कि आरोपी के घरवाले रास्ते में घेरते है और जान से मारने की धमकी देते हैं पीड़ित परिवार घर से भी डर डर कर निकलता हैं।वीरेन्द्र का कहना है कि पुलिस भी नही सुन रही हैं।संजय विधार्थी ने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाने की बात कही।सतेंद्र श्रीवास्तव ने पीड़ित परिवार से कहा डरने की बात नही है हम आप लोगों की मदद करेंगे।सोनी सविता के तीन मासूम छोटे छोटे बच्चे भी हैं।

प्रतिनिधिमंडल में आंवला के सांसद नीरज मौर्य, हिमांशु यादव विधायक शेखुपुर, संजय विद्यार्थी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी, विनोद सविता प्रदेश सचिव ,कैप्टन अर्जुन सिंह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दातागंज,विनीत सविता प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड, रोशन लाल उर्फ पप्पू श्रीवास्तव, चित्रपाल श्रीवास्तव एडवोकेट, विनोद पाल, अनोज श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव सविता प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, गौरव श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव,सनोज श्रीवास्तव, रणधीर यादव,बलराम श्रीवास्तव, प्रशांत यादव, सुनील श्रीवास्तव शिवा,पीयूष माथुर, विशाल श्रीवास्तव,अकील अन्सारी मुझियाना , अवधेश सविता, वी पी श्रीवास्तव, सहित दातागंज विधानसभा अध्यक्ष समेत पार्टी के कई नेता मौके पर गांव में मौजूद रहे I

प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही इस घटना की पूरी रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को शीघ्र प्रस्तुत करेंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!