हरियाणा/ हिसार : ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, उकलाना मंडी की अध्यापिका गुंजन पीआरसीएन आर्मी जेडब्ल्यू -113 कोर्स के लिए 16 मई 2024 से 29 जून 2024 तक 45 दिनों के प्रशिक्षण के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ग्वालियर गईं थीं | वहाँ जाकर वे कमांडेंट ब्रिज अधीर जितेंद्र शर्मा से मिलीं और उनसे एनसीसी के बारे में ज्ञान प्राप्त किया।

इसी प्रशिक्षण के दौरान ही गुंजन ने जाना कि एनसीसी भी एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से हम अपने देश की सेवा कर सकते हैं । इतने दिन वहाँ रहकर अध्यापिका गुंजन ने अनुशासित जीवन जीने की कला को सीखने के साथ-साथ योगा,ड्रिल, मैप रीडिंग,शक्तिं फ़्लैग एरिया, निशाना लगाना, लाईन एरिया आदि और भी बहुत से क्षेत्रों का अनुभव प्राप्त किया। प्रशिक्षण के पश्चात गुंजन को पासिंग आउट परेड, अंतिम पथ के बाद उन्हें थर्ड ऑफिसर बनाकर वापिस भेज दिया गया।

एनसीसी ऑफिसर बनने के पश्चात अपने अनुभव को सांझा करते हुए गुंजन ने बताया कि वे बड़ी खुशनसीब हैं कि उन्हें एनसीसी के माध्यम से अपने देश की सेवा करने का यह मौका मिला और इसका सारा श्रेय वे ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के चेयरमेन सतीश भारती और प्रधानाचार्य जीवन कुमार रत्ता को देना चाहती हैं कि उन्होंने उसे इस लायक समझा। इसके लिये उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास दिलवाया कि वे अपने कर्त्तव्यों को पूरी लगन व निष्ठा और जोश के साथ निभाएँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!