संवाददाता सूरज सागर।

लखनऊ। दिनाँक 24 जून TGT PGT 2016 और 2021के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी जो पिछले साल 2023 से शिक्षा निदेशालय लखनऊ और प्रयागराज के काउंसलिंग कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं l किंतु शिक्षा निदेशालय माननीय हाई कोर्ट के आदेश एवं प्रतीक्षा सूची में लगभग 350 पदों के रिक्त होने के बावजूद भी अभ्यर्थियों के हित की अनदेखी करते हुए काउंसलिंग करने से मना कर रहा है l

पूर्व में निदेशालय द्वारा अलग अलग प्रकार के गोलमाल जवाब दिए गए किंतु अब डॉ महेंद्र देव निर्देशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा साफ इनकार कर दिया गया और कहां गया कि चाहे जो भी कर लो अब काउंसलिंग नहीं करेंगे इस बात को लेकर अभ्यर्थियों में घोर निराशा और अवसाद है तथा उनको अपना भविष्य अंधकारमय प्रतीत हो रहा है जबकि मुख्यमंत्री जी लगातार युवाओं के भविष्य की परवाह करने में लगे हैं वह रोज एक एक अधिकारियों की मीटिंग ले रहे हैं ।

अभ्यर्थियों द्वारा इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जनता दरबार तथा अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार जी से भी शिकायत की गई लेकिन शिक्षा निदेशक पर उसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा l उक्त संबंध में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक श्री सुरेंद्र कुमार तिवारी जी से भी बात की गई। उन्होंने भी इस प्रकरण में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया इससे पहले मुख्यमंत्री जनता दरबार के आइ जी आर एस के जवाब में निदेशक जी का कहना था कि हम सीटों का विवरण मगा रहे हैं जो कि आज तक नहीं मंगाया जब कि सीटों को मगाने के लिए कई पत्र जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे जा चुके हैं । यहां तक कि अभ्यर्थियों ने सीटों का विवरण स्वयं निदेशालय भिजवाया हैl और आगे अपर निदेशक जी ने कहा की हिंदी विषय की याचिका कोर्ट के अधीन है तो अभ्यर्थियों का कहना है कि काउंसलिंग पर कोई स्टे नहीं है और हिंदी विषय को छोड़कर आप अन्य विषय की काउंसलिंग करा लीजिए क्योंकि आपने 2016 की प्रतीक्षा सूची की काउंसलिंग कला विषय को छोड़कर कराई थी जो कि कला विषय की याचिका कोर्ट में लंबित थी।

अभ्यर्थियों का कहना है हजारों बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है।विद्यालयों में शिक्षक नहीं है । शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ा रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!