बिशारतगंज। रविवार की शाम को नगर पंचायत बिशारतगंज मे नगर के प्रमुख समाजसेवी कमरुद्दीन सेफी के नेतृत्व में कैडल मार्च निकाला गया
रेलवे स्टेशन से शुरू होकर तालकटोरा पुराना बाजार होते हुए भारत माता मंदिर पर पहुंचा जहाँ
हाथ में कैडिल रखकर एक मिनट का मौन कर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई भारत सरकार से देश मे आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने की माँग की
कैंडल मार्च मे शामिल लोगो आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते चल रहे थे इस दौरान साथ रहे।
ताजवर खान रामरतन साहू डा. जाकिर हुसैन सभासद रामेश यादव बबलू मौर्य अब्दुल गफ्फार अंसारी बबलू अंसारी जावेद अंसारी वीरेंद्र साहू मोबीन रजा खान शिवकुमार शाक्य असलम खान आदि लोग उपस्थित रहे।