
सिरौली। शुक्रवार को यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ़ था।
जिसमे गौरी शंकर गुलड़िया इंटर कॉलेज की छात्रा प्रेरणा गुप्ता ने 600 में से 557 अंक प्राप्त किए।
उन्हें इस परीक्षा में कुल 92.83 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं।
छात्रा प्रेरणा गुप्ता ने बताया कि वह रोजाना तय समय पर पढ़ाई करती थी और मोबाइल से दूरी बनाकर रखती थी।
अब वह आगे चलकर एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. प्रेरणा की इस उपलब्धि के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है।
बनना चाहती हैं IAS अधिकारी
प्रेरणा गुप्ता ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह रोजाना तय समय पर पढ़ाई करते थे और मोबाइल से दूरी बनाकर किताबों से ही ज्ञान अर्जित करते थे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित अनुशासित दिनचर्या को दिया है. प्रेरणा का सपना आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है।