बहेड़ी। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे गई और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेंथल के मोहल्ला मदरपुर निवासी 56 वर्षीय घनश्याम पुत्र शिव कुमार थाना बहेड़ी के ग्राम उनई शादी में जा रहा था।
शेरगढ़ चौराहे पर पैदल जाते समय एक अज्ञात ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ई रिक्शा चालक उसे अस्पताल छोड़कर भाग गया लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी।
युवक की मौत की जानकरी लगते ही परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।