डॉ. बी आर आंबेडकर बाल संसद का हुआ पुनर्गठन
भारत रत्न डॉ अंबेडकर पर आधारित पूरे सप्ताह होंगी अनेक प्रतियोगिताएं
डॉ. अमित शर्मा ने पीपीटी व विडियोज के माध्यम से दिखाई भारत रत्न डॉ. आंबेडकर के जीवन की सुंदर झांकी
संवाददाता सूरज सागर बरेली।
बरेली। बीएसए बरेली संजय सिंह व बीईओ फरीदपुर, शीशपाल के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर जन्मोत्सव सप्ताह का शानदार आगाज़ हुआ।
इस अवसर पर डॉ. बी आर आंबेडकर बाल संसद का पुनर्गठन भी किया गया और राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने पीपीटी व विडियोज के माध्यम से
भारत रत्न डॉ. आंबेडकर के जीवन की सुंदर झांकी विद्यार्थियों के सम्मुख प्रस्तुत की और उनके अद्वितीय योगदान और कार्यों पर प्रकाश डाला।
डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि डॉ. बी आर आंबेडकर जी के जयंती को हर वर्ष की भांति समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है
और विद्यार्थियों हेतु डॉ अंबेडकर जी पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण, निबंध, कविता तथा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर बाल संसद का पुनर्गठन विद्यार्थियों द्वारा मतदान करके किया गया।
बाल संसद में प्रधान मंत्री पद हेतु पड़ोसी गांव दिथोका से प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में नामांकित छात्रा खुश्बू, उपप्रधान मंत्री पद हेतु प्रतीक व एकता का चुनाव किया गया।
पर्यावरण मंत्री उदयभान व आशीष, विदेश मंत्री जिगिनिया ग्राम के आदित्य और दिथोका के अनुराग व विनीत को चुना गया।
बुलावा टोली मंत्री पर विष्णु, सूर्याश, नैतिक, ललित चयनित हुए।
स्वास्थ्य मंत्री पद पर खुशबू का चयन किया गया। ऊर्जा मंत्री आदित्य, जल मंत्री शनि, आशीष, सूर्यांश व नैतिक, क्रीड़ा मंत्री सौम्या, खुश्मन व अनुक्षा चुनी गईं।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री पद पर प्रखर, खुश्बू व ऋषभ का चुनाव किया गया।
खोया पाया मंत्रालय की जिम्मेदारी खुशमन को दी गई तो वहीं पुस्तकालय मंत्रालय हेतु राघव एकता व प्रतीक चुने गए।
सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, शिक्षा मित्र विमलेश्वरी देवी, और आँगन बाड़ी प्रीति के साथ ही रूपवती, धन देवी और सोमवती का विशेष सहयोग रहा।