12.83 लाख कुन्टल गन्ना पेरा।13 जनवरी तक का किया भुगतान।
रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनियां । जिले की एक मात्र किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा ने 38 लाख गन्ना पेराई के लक्ष्य के तहत अभी तक सिर्फ 12.83 लाख गन्ने की पेराई कर सकी है। मिल ने 13 जनवरी तक आपूर्ति किए गन्ने का भुगतान कर दिया है।
नगर पंचायत देवरनियां के कस्बा सेमीखेडा में बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे स्थित किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा के इस सत्र 2024-25 के पेराई सत्र का शुभारंभ की रस्म तो 24 नवम्बर को डीएम रविन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया था।
हालांकि उस दिन मिल नहीं चल सकी थी। 27 नवम्बर से मिल ने पेराई करना शुरू किया था।
मगर रटीन मे आने में मिल को कई दिन लगे थे। इस दौरान मिल कई मर्तबा ठप रही।
मिल के कार्यवाहक सीसीओ कुमार मनीष ने बताया कि मिल ने अब तक 12.83 लाख गन्ना की पेराई की है ।
और चीनी की रिकवरी 9.15 आ रही है। इसके अलावा मिल ने 13 जनवरी तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान कर दिया है।
इसके अलावा सोमवार तीन फरवरी सुबह छह बजे से मिल द्वितीय सामान्य सफाई के लिए 36 घंटे के लिए यार्ड में उपलब्ध गन्ने की पेराई करने के बाद बंद हो जाएगी। इसकी सूचना मिल प्रबंधन ने किसानों को जारी कर दी है।