रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनिया। कोतवाली देवरनियां पुलिस ने बीते बुधवार को अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर सात वारंटीयों को गिरफ्तार किया। सातों वारंटी एक मुकदमे में वांछित चल रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक विजय तेवतिया और रिछा चौकी इंचार्ज कुशल पाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर सातों वारंटियों के घर पर दविश दी।
वहीं उन्हें सातों वारंटी घर पर मौजूद मिले। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में कल्लू उर्फ हरि गोपाल पुत्र मोहन लाल, करन सिंह उर्फ केहरी सिंह पुत्र मोहनलाल,मोहनलाल पुत्र तोती उर्फ तोताराम, शेर सिंह पुत्र बाबूराम रहपुरा घनश्याम निवासी है
और जसपाल सिंह पुत्र उमेदी,मंगली पुत्र रेवाराम मुड़िया उदा व विजयपाल पुत्र शांतिपाल निवासी कल्यानपुर कोतवाली देवरनिया है ।
इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है। जहाँ उन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया ।