संवाददाता आशीष तिवारी
रामनगर। रामनगर विकासखंड क्षेत्र के पंचायत सहायकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमे समस्याओं का हल कराने सहित मानदेय बढ़ाने की मांग की।
बताया पंचायत सहायक काफी अल्प मानदेय में कार्य करने को विवश हैं। कहा कि वह लोग जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी और सेवा भावना के साथ कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर विभिन्न ऑनलाइन कार्यों को संपादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, किंतु हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्राप्त हो रहे मानदेय तथा सुविधाओं के बीच काफी असमानता है।
अनुबंध प्रणाली को समाप्त करते हुए पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाई जाए और उन्हें स्थाई किया जाए, ताकि अधिक स्थायित्व और सुरक्षा के साथ अपनी सेवाएं दे सकें।
महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति की मांग की गई है। साथ ही नगर पंचायत में जाने वाली ग्राम पंचायतों के सहायकों को अन्य रिक्त ग्राम पंचायतों में समायोजित करने का प्रस्ताव रखा गया है।
पंचायत सहायकों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों पर आरक्षण की मांग भी की है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष खेमपाल सिंह, विशेष सलाहकार राघवेंद्र श्रीवास्तव, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रेम शंकर अशोक पाल, दुर्गेश कुमार शाक्य, नितिन, करिश्मा, पूजा, दीक्षा आदि लोग मौजूद रहे।