संवाददाता सर्वेश कुमार वजीरगंज

बदायूं। महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर कुष्ठ रोगियो से भेदभाव न करने की चिकित्सा अधीक्षक डॉ राज कुमार सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज

पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान कुष्ठ से संबंधित यह अभियान 30 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक चलेगा जिसमे पी एम डब्लू विमल वार्ष्णेय ने वताया

कि कुष्ठ रोग की पहचान वहुत आसान है शरीर पर सुन्न पन,खुजली न होना, चलते चलते जूते-चप्पल का निकलना यह छुआ छूत वीमारी नही है इस रोग की दवाई सरल इलाज एम डी टी है यह रोग माइक्रोवेक्टीरीयम लेप्री द्वारा फैलता है

इस मोकै पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार सिंह, ङा सलमान अजुंम,आर.के.कांड पाल,विमल वार्ष्णेय ,प्रदीप,राजीव,विचित्र भारती,अनुज,चंचल कुमार, रामबाबू, शीनू शर्मा,सुमन देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!