संवाददाता विमल सिंह
बरेली।भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने किया नगर निगम बरेली का घेराव 5 गावो की रास्ते को लेकर आज बरेली नगर निगम का किया घेराव सीवीगंज परसा खेड़ा में चल रहे धरना प्रदर्शन 5 महा पूर्व धरने पर बैठे किसान साथी की मौत हो चुकी है लेकिन किसानों सड़क को लेकर आज बरेली में नगर निगम के सभी अधिकारियो के वाहन नहीं जाने दिए l
किसानो ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक के लिए आनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा l जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य बरेली, मंडल अध्यक्ष अवध गंगवार बरेली ,जिला अध्यक्ष अमित त्यागी , बदांयू जिला अध्यक्ष परवेज आलम, व मुरादाबाद,संभल,मेरठ,सभी जिला अध्यक्ष मौके पर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए l
किसानों के समर्थन में पहुंचें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने दिया अपना समर्थन कहां हम किसानों के साथ हैं अगर सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती है जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम आपका समर्थन करेंगे l