विमल सिंह की रिपोर्ट

देवरनियां । कोतवाली क्षेत्र के गिधरपुर मे पुलिस अनजान चिता की गुत्थी अब तक नहीं सुलझा पाई है । कि अब फिर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खड़ाराम नगर के जंगल में गन्ने के खेत अर्जुन के पेड़ पर 55 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ ।

मिलने से देवरनियां कोतवाली क्षेत्र में लोगों में दहशत में दहशत फैल गई । जानकारी के मुताबिक आज सुबह देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खड़ाराम नगर में अज्ञात युवक का शव विष्णु देव के गन्ने के खेत में अर्जुन के पेड़ पर लटका हुआ ।

ग्रामीणों ने देखा तो उसके बाद देवरनिया पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद स्थानीय लोगों से शिनाख्त कराने पर शव की स्थानीय लोग शिनाख्त विजय पाल रस्तोकी के रूप में कर ली थी ।

रस्सी से गला कसकर युवक की लगी फांसी रस्सी काट कर पुलिस ने शव को उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हालांकि पुलिस का कहना है । कि मृत्यक युवक की पत्नी रामा देवी ने 2 जनवरी 2025 को गुमशुदा दर्ज कराई थी । यह बिना बताये घर से तीन दिन पूर्व चला गया था ।

मृतक की पत्नी रामा देवी ने बताया कि मेरा पति के गले में एक गाठ थी । उसका काफी समय से इलाज चला रहा था । डा॰ ने जाँच में गले में कैंसर वताया था । वह डिस्प्रेसन में रहते थे । पूर्व में भी एक वार नदी में कूद कर जान गहवा ने का प्रयास किया था । मगर ग्रामीणों ने देख लिया तब नदी में में निकाल लिया ।

रुपये न होने की तंगी के कारण तीन दिन पूर्व से ही विना वताये घर से चले गये थे । रिशस्ते दारो से जानकारी जुटाई और आस पास के गाँव के लोगों से पूछा मगर कोई सुराग नहीं लगा तो कोतवाली जाकर वृहस्पतिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी । आज सुबह सूचना मिली की विपणु के गन्ने के खेत में अर्जुन के पेड पर एक युवक का शव लटका हुआ है ।

सूचना मिलते ही जब विष्णु देव के गन्ने के खेत पर जाकर देखा तो पति का शव देख महिला वेहोश होकर जमीन पर गिर गई । महिला के तीन बच्चे हैं । वड़े लड़के रवि की शादी हो गई है । वह रुद्रपुर में एक कम्पनी में काम करता है ।

और दो लड़की है । बड़ी लड़की पूजा का रिश्ता तय कर दिया है । वह अप्रैल में शादी होनी थी । विजय पाल रस्तोकी की जमीन नहीं है । अपने परिवार का खर्चा चाट का ठेला लगाकर गुजारा करता था । इधर वीमारी से परेशान उधर विटिया शादी की चिन्ता में युवक ने अपनी आरथी तंगी के कारण सुसाइट कर लिया ।

उधर सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंच गई ।

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज सुबह देवरनिया कोतवाली क्षेत्र ब्लाक दमखोदा की ग्राम पंचायत खडाराम नगर विष्णु देव के गन्ने में अर्जुन के पेड पर 55 वर्षीय युवक विजय पाल रस्तोकी निवासी खडाराम नगर के शव के लटके होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!