संवाददाता विमल सिंह बहेड़ी
एसोसिएशन अध्यक्ष आरिफ नर ज्वाइंट कमिशनर से मिलकर चावल के एक्सपोर्ट की चर्चा।
देवरनियां। होटल रामादा बरेली में आयोजित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वार्षिक प्रोग्राम में रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ समेत अन्य मिलर्स को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा उन्होंने नवागत ज्वाइंट कमिशनर से मिलकर चावल के एक्सपोर्ट पर वार्ता की। कार्यक्रम में इंड़ियन इंड़स्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने चावल का हब रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ (सुप्रीम एग्रो इंड़स्ट्रीज) के द्वारा व्यापारियों के हित में उठाए गए मुद्दों की सरहाना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
इसके अलावा शफीक राइस इंड़स्टरीज के नसीम उर्रहमान, गुलाब एग्रो इंड़स्ट्रीज के मोहम्मद यासीन, रोशन इंड़स्ट्रीज के राशिद कमाल,सुप्रीम एग्रो इंड़स्ट्रीज के मोहम्मद सुहैल को भी सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने कहा है । कि यह सम्मान हमारा नहीं, हमसे जुड़े सभी व्यापारियों और आम जनता का है । हम राइस मिलर्स और जनता के हित में काम करते रहेगें।उधर रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने बरेली मंडल के इंड़स्टरीज के नवागत ज्वाइंट कमिशनर से भोजीपुरा इंड़स्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत के साथ मिलकर मिलर्स की समस्याओं और चावल के एक्सपोर्ट को लेकर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि ज्वाइंट कमिशनर ने भरय दिलाया है । कि जल्द ही इंपोर्टर एक्सपोर्ट मीट का आयोजन कराया जाएगा । जिससे बरेली मंडल से विदेश को चावल निर्यात हो सके।