गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने एडीएम सिटी के दरबार में भी पहुंचाया आरटीई के दाखिलों की प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों का मामला
गाजियाबाद। आज एक बार फिर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई के दाखिलों की प्रथम चरण की प्रक्रिया मे हो रही भारी अनियमितताओं और गड़बड़ी को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीसी (जिला समन्यवक ) के साथ चली लगभग दो घंटे की मीटिंग में सभी बिंदुओं जैसे स्कूलों की सीट मैपिंग में गड़बड़ी , स्कूलों के वार्ड परिवर्तन करने,
बंद स्कूलों में सीट आवंटित करने, आवेदन करने वाले 50% से ज्यादा बच्चो के फार्म निरस्त करने , यू डाइस के नाम पर प्रक्रिया से बड़े स्कूलों को हटाने , पर सवाल जवाब किए मीटिंग के दौरान जीपीए की टीम ने लैपटॉप के माध्यम से प्रेजेंटेशन देकर सभी बिंदुओं के साक्ष्य प्रस्तुत किए मजे की बात देखिए कि साक्ष्यों को देख मीटिंग में उपस्थित आरटीई की प्रक्रिया को देख रहे
डीसी संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे सके गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह और आरटीई प्रभारी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि प्रथम चरण के दाखिले की प्रक्रिया की जांच करने पर हमने भारी गड़बड़ी को पाया है इन गड़बड़ियों के आधार पर पहले चरण की प्रक्रिया औचित्यहीन दिखाई देती है
अगर इन गड़बड़ियों को दूर नहीं किया गया तो जिले के हजारों बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जायेगे जो जीपीए किसी भी दशा में होने नहीं देगी हालांकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को इन गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए सख्त निर्देश दिए है और हमें आश्वस्त किया है कि दूसरे चरण की प्रक्रिया प्रारंभ होने से पहले ये सभी अनियमितताएं दूर कर दी जाएगी ।
इस मौके पर अनिल सिंह, संजय शर्मा , पवन शर्मा , धर्मेंद्र यादव, राजू सैफी, नरेश कुमार, विपिन कुमार , नवीन , मनीष चौधरी , ज्योति , बबीता , मीनू , एवं अनेकों अभिभावक मौजूद रहे।
सौजन्य से
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन