बिशारतगंज (सददाम खान)। नगर के ए ए खान मेमोरियल इंटर कॉलेज में आम आदमी पार्टी के जिला सचिव ताजबर खान के नेतृत्व में रविवार 10:00 बजे से 4:00 तक मायरा हॉस्पिटल बरेली के डॉक्टर मोहम्मद खालिक अंसारी एमबीबीएस सहित अस्पताल की पूरी टीम द्वारा कैंप लगाया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में पुरुष व महिलाओं रोगियों ने पहुंचकर पर्चा बनवाकर फ्री जांच कराई
और डॉक्टर मोहम्मद खलिक अंसारी ने मरीजों को देखकर फ्री दवाइयां दी डॉक्टर खालिक अंसारी ने बताया कि कोई भी मरीज आज फ्री कैंप का पर्चा लेकर बरेली मायरा हॉस्पिटल में दिखाने जाता है
तो देखने की फीस नहीं ली जाएगी मात्रा लिखी दवा लेनी होगी कैंप में नगर के डॉक्टर वसीम अंसारी डॉक्टर बहार अहमद डॉ अख्तर अली खान आप नेता ताजबर खान इरशाद अली एडवोकेट आदि का विशेष सहयोग रहा।