बरेली। जिले के आंवला-गैनीगंज मार्ग की बदहाली जल्द ही दूर होने वाली है। शासन ने 14 किमी. लंबे मार्ग के लिए 28.5 करोड़ धनराशि की स्वीकृति दे दी है। अधिकारियों के अनुसार जल्दी ही निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित कर दी जाएगी।
इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मार्ग से 20 से अधिक गांव के लोगों को सीधा राहत मिलने का दावा किया जा रहा है।लोकनिर्माण विभाग ने आंवलाअलीगंज गैनी मार्ग के लिए चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया था।
शनिवार को शासन ने मार्ग के चौड़ीकरण के धन जारी कर दिया।मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि व्यय वित्त समिति द्वारा पांच वर्षीय अनुरक्षण समेत 29.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। इसके लिए पहली किश्त के रूप में 10 करोड़ रुपये जारी भी कर दिया है।
मार्ग के लिए जल्दी ही निविदा प्रक्रिया आमंत्रित कर दी जाएगी। वाले ट्रैफिक को सीधा लाभ होगा।इस मार्ग के दुरुस्त होने से आंवला से गैनीगंज तक 20 से अधिक गांव व अन्य कई प्रमुख मार्ग से गुजरने वाले लोगो को लाभ मिलेगा।