बिशारतगंज (सददाम खान)आज दिनांक 30 11 24 को सर्वेस व कृष्णपाल पुत्रगण मनोहर लाल निवासी ग्राम जैतपुर शरीफपुर थाना विशारतगज बरेली का विवाद पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर तथा चुन्नीलाल पुत्र चंदन लाल तथा नन्हेंलाल पुत्र असर्फी लाल निवासी वार्ड नंबर 4 थाना विशारतगज बरेली बच्चे बच्चो की लड़ाई को लेकर आपस में आमदा फसाद थे शांति भंग की आशंका के दृष्टिगत उपरोक्त चारों अभियुक्त गण को अंतर्गत धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।