रिपोर्ट सद्दाम खान।
Barellye। 25/11/2024 को राहे तैबा ट्रैवल्स के द्वारा उमराह करने मक्का मदीना जाने वाले काफिले का पैग़ाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था (उ०प्र०) के पदाधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया और सभी को दुआ देकर रवाना किया।इस ग्रुप में राहे तैबा ट्रैवल्स के इमरान अज़हरी, मोहनपुर की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इमरान रज़ा खान के साथ ठिरिया, पदारथपुर, मोहनपुर, उमरिया, बिधौलिया, परतापुर चौधरी, बाकर नगर गौंटिया, धन्तिया, परतापुर जीवन सहाय तथा ककराला बदायूं आदि जगहों से जायरीन उमराह के सफ़र पर गए हैं।स्वागत करने वालों में राहे तैबा ट्रैवल्स के डायरेक्टर आसिफ़ शेख़ पैग़ाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था उ०प्र० के संस्थापक हकीम आहिद हुसैन संस्था के अध्यक्ष डॉ अख़्तर आफ़ाक़ खान अदनान रज़ा खान मौलाना आज़म खान तथा अज़हान ज़िया खान आदि मौजूद रहे।