रंजिशन ग्राम प्रधान पर गांव के युवक ने घर में घुसकर हमला कर दिया।
बरेली/देवरनियाॅ । रंजिशन ग्राम प्रधान पर गांव के युवक ने घर में घुसकर हमला कर दिया। उसको बुरी तरह मारा पीटा और धमकी दी कि पांच साल तक वह उसकी ग्राम प्रधानी नहीं चलने देगें। बीच बचाव करने आई उसकी मां ने इस दौरान पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले गई तो उसके भाईयों ने तमंचा लेकर घर पर धावा बोल दिया। इस मामले में महिला ग्राम प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है ।
शराब के नशे में महिला प्रधान से बदतमीजीकोतवाली देवरनिया क्षेत्र की महिला ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनसे रंजिश मानते हैं। गुरुवार की शाम उनके घर में सद्दाम हुसैन पुत्र शफीक अहमद शराब पीकर आया और गाली देते हुए कहने लगा कि तू प्रधान है। पांच साल तुझे प्रधानी नहीं करने दूंगा। उसके साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान ग्राम प्रधान की मां ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस सद्दाम को उसके घर से लेकर आ गई।
तमंचा लेकर घर में घुसे आरोपी के भाई जब इसका पता सद्दाम के भाई हसीब अहमद, खतीब अहमद, मुजीब अहमद को पता चला तो उन लोगों ने तमंचा लेकर उसके घर पर चढ़ाई कर दी। आरोपियों ने प्रधान व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में महिला ग्राम प्रधान ने सद्दाम हुसैन, हसीब अहमद, खतीब अहमद व मुजीब अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।