वायरल आडियो को ट्वीट कर की गई थी कार्रवाई की मांग बरेली कप्तान ने सीओ बहेड़ी को जाँच के दिए थे निर्देश।
देवरनिया/बरेली। कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह का अपने सिपाही से अश्लील बातें करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था । जिसमे अपने बीमार सिपाही की मदद करने की जगह इंस्पेक्टर उससे अश्लील बातें करके अपने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा गया । क्राइम इंस्पेक्टर की ऑडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई ।
जिसकी जांच एसएसपी ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह को सौंपी सीओ की जांच के बाद आज इंस्पेक्टर समेत दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है।सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी इंस्पेक्टर की ऑडियोवॉट्सऐप ग्रुपों से लेकर फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब पर बरेली के देवरनिया कोतवाली के इंस्पेक्टर साहब की ही चर्चा हो रही है। लोग कह रहे है । कि इंस्पेक्टर अपने जूनियर से इस तरह की बाते करते है ।
तो सोचिए अगर कोतवाली में कोई महिला जाती होगी तो उनका उसके साथ कैसा व्यवहार होता होगा। लोग चर्चा कर रहे है इंस्पेक्टर को शर्म आनी चाहिए । कि वो पुलिस विभाग में है । और पुलिस के ऊपर ही महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी है। ऐसे इंस्पेक्टर से महिला सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है।क्राइम इंस्पेक्टर अपने सिपाही से फोन करके उसके हाल चाल ले रहे थे । उससे पूछ रहे थे । कि तुम्हारी तबियत कैसी है। जिस पर सिपाही कहता है । सर अभी बहुत कमजोरी है। जिस पर इंस्पेक्टर साहब कहते है । नॉनवेज खाते हो सिपाही कहता है । नहीं खाता हूं, जिस पर इंस्पेक्टर साहब कहते है कि कुंवारी …लड़ …की….का दूध पिया है। इस पर सिपाही शर्मा जाता है। इस वायरल आडियो को किसी ने पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट किया ।
जांच उपरांत आरक्षी अंकित कुमार द्वारा अपने मोबाइल फोन से डेंगू से पीडित आरक्षी सुरेन्द्र कुमार से निरीक्षक अपराध मुकेश कुमार के कहने पर बात कराने, निरीक्षक द्वारा वार्तालाप के क्रम में अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करने व आरक्षी अंकित कुमार तथा आरक्षी मंयक सिरोही द्वारा उक्त ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने, जो सोशल मीडिया पॉलिसी में वर्णित प्रावधानो के प्रतिकूल होने एंव उक्त कृत्य से आम-जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल होने तथा अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा निरीक्षक मुकेश कुमार, आरक्षी मयंक सिरोही, आरक्षी अंकित कुमार नियुक्ति कोतवाली देवरनियां, बरेली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।