देवरनियां। पशुओं से भरी एक पिकाअप गाडी को गौ रक्षा हिंदू दल के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशुओं से भरी गाडी को कब्जे में लेते हुए । उसमे सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।गौ रक्षा हिंदू दल के तहसील अध्यक्ष रजित पंडित ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बरेली से आ रही ।
एक पिकाअप गाडी में पशुओं को ठूस-ठूंस कर भरा है ।और पशु कटान के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर संगठन के जिला प्रभारी रविंद्र प्रताव सिंह, तहसील अध्यक्ष रजित पंडित एवं ब्रज वासी गौ रक्षा के मण्डल अध्यक्ष संन्तोष गंगवार अपनी टीम के साथ बरेली-नैनीताल हाईवे पर सेमीखेडा पम्प के पास पहुंचे । और पिकाअप गाडी को घेरकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची देवरनियां कोतवाली पुलिस ने पिकाअप गाडी की जांच की तो उसमे ग्यारह भैंस के पड्डे और पडिया ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे।गाडी में चालक समेत दो लोग सवार थे। पुलिस पुंछतांछ में उन्होंने बताया कि इन पशुओं को भोजीपुरा से खरीद कर देवरनियां के मुंडिया जागीर कस्बे ले जाए जा रहे थे।पुलिस गाडी को कब्जे में लेने के साथ दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।
इस मामले में एसआई विजय तेवतिया की तरफ से गाडी में सवार थाना हाफिजगंज के रिठौरा निवासी आरिफ और बहेडी के मोहल्ला शेखपुर निवासी रहीस अहमद के खिलाफ पशु कूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।