बरेली ( देवरनियाँ ) थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गाँव धनतिया में प्रधान के बेटे की शादी समारोह में बाल बालाओ का अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से अधिकारियों ने संज्ञान लिया और पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। यह मामला शनिवार रात को बाल वालाओं का अश्लील डास हुआ था । जब मंडप कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं ने स्टेज पर डांस प्रस्तुत किया गया था। आरोप है कि कुछ दबंग व्यक्तियों ने भी नर्तकियों के साथ नाचते हुए उन पर नोट उड़ाए और बेखौफ होकर हर्ष फायरिंग की। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया । और इसे एक्स ट्विटर पर पोस्ट कर दिया । जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया। 8 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत फतेहगंज पुलिस को मामले में जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर 8 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना ने धंतिया गांव में हलचल मचा दी है ।जहां पहले भी साइबर क्राइम के मामलों में पुलिस छापेमारी कर चुकी है।प्रधान ने फायरिंग से इनकार किया। गांव के प्रधान हारिस ने कहा कि उनके बेटे का मंडप कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया था । जिसमें डीजे भी लगाया गया था । लेकिन फायरिंग नहीं हुई थी। सीओ हाइवे नितिन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है । और पुलिस की जांच जारी है।