देश के प्रत्येक बच्चे को सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने एवं देश की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की मुहिम को पिछले 12 वर्षों के दौरान नए आयाम देने वाली संस्था गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने सरकार से अपील की है कि देश के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा और परीक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए “एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड” का गठन किया जाए अगर हमारी सरकार एक देश एक टैक्स, एक देश एक राशन कार्ड कर सकती है और एक देश एक चुनाव की तरफ आगे बढ़ सकती है तो फिर देश की प्रगति की रीढ़ माने जाने वाली शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड का गठन क्यों नहीं कर सकती । देश के विद्यार्थियों का पढ़ने पढ़ाने का माध्यम और भाषा भले ही अलग हो सकती है लेकिन सभी विद्यार्थियों के लिए समान शिक्षा एवं समान अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए ।

मैं उम्मीद करूंगी कि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड के गठन पर सकारात्मकता के साथ विचार कर अमली जामा पहनाएगी।

सीमा त्यागी गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!