गाजियाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर गाजियाबाद में बैग रहित विद्यालय गतिविधि (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मेला ) का आयोजन उल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया और अभिभावक शिक्षक बैठक में आगत अभिभावकों के समक्ष छात्रों ने विभिन्न विषयों में मॉडल निर्माण कर विशाल प्रदर्शनी को में प्रदर्शित किया Iकार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गंभीर सिंह , अपर जिला अधिकारी महोदय के करकमलों द्वारा किया गया I प्राचार्य श्री अरुण शर्मा तथा विद्यालय कप्तानों ने मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया I छात्रों की विभिन्न प्रदर्शनियों को देखकर उपस्थित छात्र,अभिभावक में प्रसन्नता का संचार हुआ I

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विशाल रूप में आयोजित प्रदर्शनी में छात्रों से विभिन्न जानकरियां प्राप्त की और प्रसन्नता का अनुभव किया I अभिभावक,छात्रों,शिक्षकों ने स्वच्छता ही सेवा के सेल्फी पॉइंट पर छायाचित्र लेकर स्वच्छ भारत के संकल्प को दोहराया I साथ ही साथ छात्रों,अभिभावकों को कुशलता परक शिक्षण के महत्त्व को भी बताया गया I

सभी छात्रों की प्रतिभाओं को देखकर सभी ने प्रसन्नता प्रकट की I अभिभावक,छात्र,शिक्षकों के अनुभव सराहनीय रहे Iउपप्राचार्य श्री नरेश कुमार,श्री नासिर इक़बाल,श्रीमती लीना आहूजा,श्री चंद्रमोहन प्राचार्य दिल्ली सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही Iविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह ,मुख्य महाप्रबंधक, उन्नत स्तरीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र, गाजियाबाद ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं व्यक्त कीं I

सौजन्य से प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर,गाजियाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!