रवि साहू सनसनी खबर न्यूज़ 24
आंवला। बिशारतगंज क्षेत्र में मिट्टी खनन माफियाओ का आतंक आपको बताते चलें ग्राम रहमानपुर निवासी नत्थू लाल पुत्र शांति प्रसाद के खेत में से काफी दिनों से खनन माफिया रात में चोरी छुपे खेत की मिट्टी डनलपो में भरकर ले जा रहे हैं खेत में काफी गहरा गड्ढा हो गया है दिनांक 26 9.2024 की सुबाह लगभग 3:00 बजे नत्थू लाल अपने खेत की मिट्टी की चोरी पकड़ने के लिए घर से उठकर खेत पर गया तो देखा कि खेत में लगभग 20 डनलप खड़े हैं एक डनलप में लोग खेत की मिट्टी भर रहे हैं।

नत्थू लाल ने खेत की मिट्टी चोरी से भरने का विरोध किया तो डनलप के नीचे बैठा टिंगल सिंह पुत्र सोमपाल सिंह निवासी रहमान पुर निकल कर आया और नत्थू लाल की गर्दन पकड़ ली नत्थू लाल ने बताया कि गर्दन पड़कर टिंगल सिंह ने जमीन पर गिरा कर मारा पीटा और कहां की थाने या गांव में शिकायत की तो तुझे गांव में नहीं रहने देंगे टिंगल सिंह पर नत्थू लाल ने जाति सूचक शब्दों को इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया नत्थूलाल ने थाने पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र खनन माफियाओं के खिलाफ दिया और न्याय की गुहार लगाई।