स्कूल परिसर में जलभराव से एक मकान में खुले आसमान के नीचे लग रही हैं कक्षाएं।
बीईओ मे पहुंच कर जाना हाल।
देवरनियां। नगर पंचायत देवरनियां में शामिल सेमीखेडा में स्थित प्राइमरी स्कूल में पानी भर जाने से स्कूल बंद पडा है। ऐसे में कक्षाएं एक मकान में लग रही हैं। तीन दिन तक हुई लगातार बारिश और स्कूल के बराबर में स्थित नाले का पानी प्राइमरी स्कूल सेमीखेडा में भर गया है जिससे स्कूल जाने का रास्ता बंद हो गया है। शनिवार को कक्षाएं पास के कांता प्रसाद के मकान में खुले आसमान के नीचे लगीं।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका सीमा रानी के मुताबिक दो माह पूर्व और भी जलभराव हुआ था। आठ साल पूर्व स्कूल करीब दो माह तक बंद रहा था। उन्होंने बताया कि स्कूल में नामांकित 46 बच्चों में शनिवार को 39 बच्चों की उपस्थिति रही। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना नगर पंचायत और अपने विभागिए अफसरों को दे दी है।
बीईओ ने किया मुआयना।
जलभराव से दूसरी जगह कक्षाएं लगाने का पता लगने पर ब्लाक के खंड शि अधिकारी ( बीईओ) विवेक शर्मा शनिवार को विघालय पहुंचे और हालात देखे। उन्होंने नगर पंचायत देवरनियां के अधिशासी अधिकारी अंकित कुमार गंगवार से फोन पर बात कर पानी निकासी और रास्ता बनाने के समाधान कराने की बात कही, तो उन्होंने अभी ग्रान्ड न होने और इसे अगली कार्ययोजना में शामिल करने की बात कही।

” स्कूल को देखा गया, स्थिति से आला अफसरों को अवगत करा दिया गया है। हमारे विभाग की तरफ से कोई बजट नहीं आता है। चूंकि यह नगर पंचायत देवरनियां की सीमा में आता है, तो वहां के अधिशासी अधिकारी से बात की गई, उन्होंने भी ग्रान्ड न होने की बात कही है। तीन दिन का अवकाश है। उसके बाद बुधवार को देखा जाएगा कि क्या किया जाए।”—– विवेक शर्मा, बीईओ दमखोदा ब्लाक।
–— मोहम्मद कलीम अंसारी, चेयरमैन नगर पंचायत देवरनियां
