बिशारतगंज( सददाम खान)। बिजली कटौती से परेशान किसानों और उपभोक्ताओं ने बिजलीघर पर आज अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल व धरना प्रदर्शन विभिन्न मांगो को लेकर किया अन्टुआ बिजलीघर पर पिछले 15दिन से विधुत सप्लाई एक मशीन खराब होने के कारण डागमागा गई क्षेत्रीय किसानों ने योगी विजय देवनाथ महाराज जी को अपनी समस्या बताई जिस पर महाराज जी ने जेई साहब से विधुत कटौती के वारे में जानना चाहा तो जेई साहब भड़क गए कहा मुकदमा करवा दूंगा फिर बाबा जी ने भी बिजली घर के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया आज बाबा जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा था जिसमें रुटिया भिण्डौरा चजरी साहसा गिदौली शिवनगर और अन्टुआ गांव के किसान मौजूद थे।

इस बीच अलीगंज से एसडीओ साहब पहुंचे और उन्होंने महाराज जी की प्रत्येक मांग को सुना और ठोस आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा जैसे किसानों को 10 घंटे काम से कम सप्लाई दी जाएगी जो मशीन खराब है उसको जल्दी सही कराया जाएगा कोई भी लाइनमैन अगर पैसे की मांग करता है तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी जिस पर बाबा जी ने सभी किसानों से कहा कि एसडीएम साहब की बात को मान लिया जाए और आज धरने को ही समाप्त किया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे फिर हम लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

एसडीओ साहब ने बताया कि सूचना मिली की यहां कुछ किसान और उपभोक्ता अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं आज से किसानों को 10 घन्टे सप्लाई दी जाएगी और जो मशीन खराब है उसको जल्द से जल्द सही कराया जाएगा इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है इस मौके अरमान खान सददाम खान मुखतेयर प्रधान रिजवान खान आदेश मौर्य आदेश सिंह अशोक कुमार बसीम खान कमल पाठक रामवीर जुगैन्दर सर्वेशपाल विजय राना सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!