ब्लॉक भोजीपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरला में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।
संवाददाता सूरज सागर बरेली। आज ब्लॉक भोजीपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरला में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक भोजीपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान शशांक शुक्ला जी रहे, उन्होंने रिविन काटकर तथा सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मेले में ब्लॉक की विज्ञान एआरपी श्रीमती रितु श्रीवास्तव न्याय
समाजसेवी मोहित पोरवाल की पहल पर हुआ बैठक का आयोजन।
संवाददाता सूरज सागर। अलीगंज। जिला बरेली के अधीक्षण अभियंता महोदय द्वारा राजस्व वसूली बढ़ाने एवं उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विधुत आपूर्ति करने हेंतु विधुत वितरण उपखण्ड अलीगंज में विभागीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी जिसमे मीटर रीडिंग एजेंसी के प्रतिनिधि एवं मीटर रीडर भी मौजूद रहें।जहां पर उन्होंने सभी लाईनमैनो को निर्देश दिया
ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024- 25 का हुआ शुभारंभ।
संवाददाता सूरज सागर बरेली बरेली। आज दिनांक 14/11 /2024 हांडा पब्लिक स्कूल दोहना में ,ब्लॉक भोजीपुरा के परिषदीय छात्र-छात्राओं के विभिन्न खेलो हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्री शशांक शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित दमयंती मैंम प्रधानाचार्या हांडा पब्लिक स्कूल मॉडर्न विलेज दोहना बरेली को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। संविलियन
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लबिश और नितिन ने जीते स्वर्ण पदक।
ब्लाक रिछा ( दमखोदा ) के परिषदीय विघालयों की प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,विजय बच्चे हुए सम्मानित। देवरनियां। ब्लाक रिछा ( दमखोदा ) के परिषदीय विघालयों की खेलकूद प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम डंडिया नगला में सम्पन्न हुई। इसमें इसमें बच्चों जे अपनी प्रतिभा दिखाई। जूनियर स्कूल कचनेरा के लविश ने सबसे बड़ी दौड़ को जीता।डंडिया नगला मिनी स्टेडियम
आज पांच घंटे बाधित रहेगी देवरनियां समेत सौ गांवों की बिजली।
देवरनियां। वृहस्पतिवार चौदहा नवम्बर को देवरनियां कस्बा समेत सौ से ज्यादा गांवो की बिजली आपूर्ति पांच घंटे ठप रहेगी। बिजली अफसरों ने इस बाबत जनता को सूचना कर दी है।33/11 केवीए बिजलीघर देवरनियां में वृहस्पतिवार को पैनल का अनुरक्षण के कार्य के कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी देते हुए एसडीओ आनन्द बाबू